रेंडर सीट बनी बीजेपी के लिए गले की फांस, शुरू हुआ राजनीति का गंदा खेल
पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर लगा रेप का आरोप, पूर्व सांसद पर षणयंत्र रचने का आरोप
उत्तर प्रदेश। जनपद जालौन में पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है। बीते दिनों बीजेपी नेता के वायरल हुए एक अश्लील ऑडियो के बाद अब बीजेपी के एक दूसरे नेता पर महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख व बीजेपी नेता सुदामा दीक्षित ने नौकरी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले को पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने फर्जी बताते हुए बीजेपी नेता व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी पर षणयंत्र रचने का आरोप लगाया है।
बतादें कि जालौन में पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में अंतर्कलह मचा हुआ है। पार्टी पदाधिकारी एक दूजे पर ही आरोप प्रत्यारोप मढ़ने में जुटे हुए हैं। बीते दिनों शोशल मीडिया पर बीजेपी नेता का एक महिला के साथ बातचीत का अश्लील ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी। इसके बाद आज एक महिला ने उरई निवासी बीजेपी के भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुदामा दीक्षित पर रेप का आरोप लगाया है। महिला ने उरई कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीजेपी नेता सुदामा दीक्षित ने नौकरी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया।
वहीं महिला द्वारा लगाए गए आरोपो को निराधार बताते हुए बीजेपी नेता सुदामा दीक्षित का कहना है कि बीते दिनों वायरल हुआ अश्लील ऑडियो बीजेपी नेता व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी व उनकी महिला मित्र का था। राजनैतिक विद्वेष के चलते पूर्व सांसद की शह पर उनपर झूठा रेप का आरोप लगाया गया है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है। मामला बीजेपी से जुड़ा होने के कारण अब तक किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई भी पुलिस अधिकारी का बयान सामने नहीं आया है।
बता दें कि बीजेपी में इस घमासान की वजह दरअसल जालौन की रेंडर जिला पंचायत की सीट है। जिस बीजेपी नेता पर रेप का आरोप लगा है उनकी पत्नी रेंडर जिला पंचायत सीट से सदस्य रह चुकी हैं। और इस क्षेत्र में पूर्व ब्लॉक प्रमुख का दबदबा माना जाता है। वहीं बीजेपी नेता व पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी को इस बार बीजेपी ने इस सीट से सदस्य पद का प्रत्याशी घोषित किया है। जो कि इस क्षेत्र में अपना वजूद बनाने में लगे हैं।इसको लेकर दोनों नेता अब आमने सामने आ चुके हैं। जहां से राजनीति का गंदा खेल शुरू हो चुका है।
नितिन कुमार
जालौन (उत्तर प्रदेश)
Comments
Post a Comment