किसानों पर आग का सितम जारी, फिर लगी फसल में आग
उत्तर प्रदेश। जनपद जालौन में आग का कहर देखने को मिला, जहां अज्ञात कारणों से 2 गांव के दर्जनों किसानों की सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल में आग लग गई, इस आग से किसानों की पकी पकाई खड़ी गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग को खेतों पर काम कर रहे किसानों ने देखा, उसे तत्काल बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें देख दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी। सूचना देने के बाद भी दमकल की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची तब तक किसानों की फसल पूरी तरीके से जल गई, जिससे किसानों का दर्द साफ देखने को मिला।
यह भीषण आग रामपुरा थाना क्षेत्र के बाबूपुरा और नावर गांव के खेतों में लगी। दोपहर के समय जब किसान खेतों पर गेहूं की पकी हुई फसल की कटाई कर रहे थे अचानक उनके आग की लपटें उठने लगी जिसे देख किसानों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आनन-फानन में आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग की लपटें तेजी से आगे की ओर बढ़ती रहे आंख का भयावह रूप देखते हुए किसानों ने तत्काल दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के पुलिस तो मौके पर पहुंच गई लेकिन दमकल की एक भी गाड़ी आग बुझाने नहीं पहुंची। जिससे किसानों मैं आक्रोश देखने को मिला। किसानों ने जैसे तैसे आप पर काबू पाया लेकिन तब तक दर्जनों किसानों की खेतों में खड़ी लगभग 100 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी। ग्रमीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद जब दमकल की गाड़ी व आलाधिकारी मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। क्षेत्रीय लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर हरसम्भव मदद का भरोसा किसानों को दिलाया।
नितिन कुमार
जालौन (उत्तर प्रदेश)
Comments
Post a Comment