ग्रामीणों के विरोध पर पुलिस ने रुकवाया अवैध निर्माण कार्य


ददरी गांव में सार्वजनिक धर्मशाला पर दबंग करा रहे थे अवैध निर्माण
-बीते दिनों ग्रामीणों ने कब्जे की डीएम से की थी शिकायत
हिंदी समाचार। जालौन यूपी। डकोर थाना क्षेत्र के गांव ददरी में सार्वजनिक धर्मशाला पर गांव के ही दबंग जबरन अवैध निर्माण कार्य करवाने लगे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना डायल 112 पर दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अवैध निर्माण कार्य रुकवा दिया। साथ ही निर्माण करा रहे लोगों को कड़ी हिदायत दी कि भविष्य में ऐसे कार्य न दोहराये जाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि ददरी गांव में सार्वजनिक धर्मशाला की जमीन पर गांव के ही रामजीवन व रामौतार पुत्रगण रामगोपाल जबरन कब्जा जमा रहे थे। इसकी शिकायत बीते दिनों गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर डीएम को शिकायती पत्र सौपकर की थी। ग्रामीणों द्वारा मामले की शिकायत जिलाधिकारी से किये जाने की बात जब उक्त लोगो को हुई तो उन्होंने ग्रामीणों को खरीखोटी सुनाते हुए धर्मशाला की जमीन पर पक्का निर्माण करने के इरादे से वहां ईंटा, मौरंग,गिट्टी, सरिया आदि डलवा दिया। रविवार की सुबह जब उन्होंने धर्मशाला की जमीन पर निर्माण कार्य करवाना शुरू किया तो वहां ग्रामीण एकजुट हो गए और अवैध निर्माण कार्य का विरोध करने लगे। इसके बाद दबंगो ने उन्हें धमकाकर भगा दिया। ग्रामीणों जबरन किये जा रहे अवैध निर्माण कार्य की शिकायत पुलिस से की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। साथ ही निर्माणकार्य करा रहे लोगों को कड़ी हिदायत दी।

नितिन प्रकाश
हिंदी समाचार
जालौन यूपी

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित