किसी भी चूक के मूड में नही दिख रहा जिला प्रसाशन -डीएम एसपी ने खुद सम्भाला मोर्चा, जोश में दिखे अधीनस्थ

H!ND! समाचार
जालौन (उत्तर प्रदेश)। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जिला प्रसाशन पूरे एलर्ट मोड़ पर है। यही कारण है कि डीएम एसपी की इस चुनाव में पैनी नजर देखते हुए उनके अधीनस्थ भी पूरे जोश में हैं। कल होने वाले (3 जुलाई) चुनाव को लेकर आज का पूरा दिन अधिकारियों ने इस चुनाव को सम्पन्न कराने की रणनीति बनाने में झोंक दिया। वहीं देर रात  भी जिला प्रसाशन का दल हाथों में टॉर्च लेकर कलेक्ट्रेट में व्यवस्थाएं परखता रहा।
इस दल की अगुआई स्वयं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व जिले के कप्तान डॉ यशवीर सिंह कर रहे थे। उनके साथ अधीनस्थ अधिकारी भी पूरे जोश में दिखाई दिए जिनमें अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सिटी मजिस्ट्रेट, सदर एसडीएम, सीओ सिटी सहित भारी पुलिस बल शामिल रहे। जो कि डीएम-एसपी को व्यवस्थाओ से रूबरू कराते रहे। 
बतादें कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के घनश्याम अनुरागी एवं कांग्रेस+सपा प्रत्याशी उर्मिला सोनकर मैदान में हैं। कल होने वाले चुनाव में 25 जिला पंचायत सदस्यों को मतदान करना है। यदि सभी सदस्य मतदान करते हैं तो 13 मत प्राप्त करने वाले प्रत्याशी को विजयी घोशिय किया जाएगा। जिसके बाद जिले को नया जिला पंचायत अध्यक्ष मिलेगा। इस चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो और चुनाव निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से निपटे इसलिए डीएम डॉ प्रियंका निरंजन, एसपी डॉ यशवीर सिंह समेत पूरा प्रशानिक अमला पूरी मुस्तैदी के साथ डटा हुआ है।

नितिन कुमार
H!ND! समाचार
जालौन (यूपी)

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित