एल्ड्रिच के विशेष मंत्र "सुपर 40" से जिले का भविष्य संवारने की तैयारी-नीट परीक्षा में हुआ दो का चयन

एल्ड्रिच का विशेष मंत्र "सुपर 40" से जिले का भविष्य संवारने की तैयारी
-नीट परीक्षा में हुआ दो का चयन
नितिन कुमार
जालौन यूपी
उरई। कहते हैं कि सुनहरे भविष्य के लिए बेहतर तैयारी की जरूरत होती है। ऐसे ही अपने संस्था में शिक्षा ग्रहण करने वाले होनहारों  के भविष्य को बेहतर बनाने का जिम्मा उठाया है जनपद जालौन के उरई स्तिथ बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल के प्रबंधन ने। सुपर 40 के अपने विशेष मन्त्र के जरिये यह संस्था जिले का भविष्य संवारने का कार्य कर रही है। जो कि आगे चलकर न सिर्फ जिले का बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे। एल्ड्रिच के सुपर 40 में से दो छात्रों ने नीट परीक्षा में चयनित होकर यह साबित भी कर दिखाया है। क्या है एल्ड्रिच का सुपर 40 मंत्र और क्या है नीट परीक्षा इसके बारे में जानते हैं खुलकर बात की चयनित छात्रा समृद्धि दुबे एवम छात्र देवव्रत गुप्ता ने।
बतादें कि चिकित्सा के क्षेत्र में जाने के लिए राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा "नीट" (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) उत्तीर्ण करना अनिवार्य कर दिया गया है | इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद केन्द्र सरकार द्वारा संचालित मेडिकल संस्थानों में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। पहले इस परीक्षा को ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट के नाम से जाना जाता था। लेकिन अब इसे बदलकर नीट कर दिया गया है। जिसमें बीकेडी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल की छात्रा समृद्धि दुबे एवम छात्र देवव्रत गुप्ता ने चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।
इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना इन होनहारों के लिए इतना आसान न था। जिसे आसान कर दिखाया है। एल्ड्रिच के सुपर 40 के मंत्र ने। चयनित छात्रा समृद्धि दुबे ने बताया कि विद्यालय मे कक्षा 9 से 12 तक एक सेक्शन ‘‘सुपर 40‘‘ के नाम से चलता है, जिसमे मैरीटोरियस एवं उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रायें पढाई करते है, जिन्हे विद्यालय के टीचर स्वयं कम्पटीशन की शीट तैयार कर तैयारी करवाते है। छात्रा समृद्धि दुबे का कहना है कि सुपर 40 क्लासेज से मिली मदद के साथ-साथ यदि छात्र/छात्राएँ घर पर 6 से 8 घण्टे पढ़ाई एन.सी.ई.आर.टी. की किताबों के साथ कम्पटीशन की बुक से तैयारी करे, तो सफलता निश्चित है। विद्यालय मे चलने वाली सुपर 40 क्लास के लिए बच्चो मे होड रहती है, और जैसे ही बच्चों के प्राप्तांक कम ज्यादा होते है, उसी आधार पर बच्चों का सुपर 40 कक्षा मे चयन होता है।
वहीं विद्यालय प्रबंधन तंत्र ने बताया कि विद्यालय की छात्रा समृद्धि दुबे ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में 95.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किए साथ ही नीट मेडिकल की परीक्षा में 99.3 प्रतिशत और आईआईटी जी मैंस की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत के साथ ना केवल विद्यालय का बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है।
इसके अलावा छात्र देवव्रत ने बताया कि निरंतर कठिन परिश्रम और समय के साथ आप किसी भी उपलब्धि को प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें एल्ड्रिच का "सुपर 40"  मंत्र बहुत काम करता है। देवव्रत के माता व पिता दोनों डॉक्टर है। छात्रों की इस उपलब्धि पर विधालय के संरक्षक इंजीनियर अजय इटौरिया, प्रधानाचार्या सीमा श्रीखण्डे सहित सुपर 40 का सुपरवीजन करने वाले विद्यालय के उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी, शिक्षक पुरुषोत्तम पुरवार, शिव शर्मा, देवेश पाठक, गोविंद ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।

नितिन कुमार
जालौन यूपी

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित