गाय के गोबर से बनेगा आधुनिक पेंट, लगेंगीं उधोग इकाइयां- केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा


जालौन (उत्तर प्रदेश)। 
नितिन कुमार
जनपद जालौन पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा का बड़ा ब्यान सामने आया है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने बताया केंद्र सरकार अन्ना पशुओ के गोबर से आधुनिक पेंट बनाने की तैयारी में है। जिसके लिए लोगों को ट्रेनिंग देनी भी शुरू कर दी गई है। पेंट बनाने के लिए एमएसएमई विभाग से छोटी-छोटी उधोग इकाइयां लगाई जाएगीं जहां गाय के गोबर से आधुनिक पेंट बनेगा। इससे अन्ना पशुओं व अन्ना प्रथा से निजात भी मिलेगी। 
बतादें कि केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा शनिवार को जालौन पहुंचे। जहां के जिला मुख्यालय उरई स्तिथ जालौन डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक बने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार का उन्होंने फीता काटकर लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित बुंदेलखंडी लोकनृत्य दिवारी कला सम्मेलन में सहभागिता की। कार्यक्रम में लोकनृत्य कालाकारों ने दिवारी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
वहीं केंद्रीय राज्य मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें लघु व सूक्ष्म उधोग की जिम्मेदारी सौंपी है। इस विभाग से सरकार गाय के गोबर से आधुनिक पेंट बनाने की तैयारी कर रही है। पुराने समय मे गाय के गोबर का प्रयोग उपले बनाने व घरों की पुताई में किया जाता था। उसी तर्ज पर एक प्रयोग किया जा रहा है। जिससे अन्ना पशुओं व गाय के गोबर से आधुनिक पेण्ट तैयार किया जाएगा। जो कि खुशबूदार व नेचर फ्रेंडली होगा। इसके लिए लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इस उधोग की स्थापना से अन्ना पशुओं से निजात मिलेगी। 

नितिन कुमार 
जालौन यूपी

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित