जिले में गैर जनपदीय फर्जी पत्रकारों का आतंक, ढावा संचालक से मांगी रंगदारी

ढाबा संचालक से मांगी रंगदारी, एसपी से शिकायत
उरई। जिले में इन दिनों गैर जनपदीय फर्जी पत्रकारों का आतंक चरम पर है। गिरोह बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानों व कोटेदारों को धमकाकर वसूली करने के बाद अब इस गिरोह ने हाइवे किनारे स्थित ढावा संचालकों से रंगदारी वसूलने का कार्य शुरू किया है। इतना ही नहीं अपने आपको प्रतिष्टित चैनलों का पत्रकार बताते हुए वह जिले के पत्रकारों की छवि को धूमिल करने का भी कार्य कर रहे हैं। ताजा मामला कालपी रोड के जोल्हूपुर मोड़ स्थित राजा धावे का है। जहां पहुंचे इन फ़र्ज़ियों ने ढावा संचालक को धमकाते हुए 50 हजार की रंगदारी मांग डाली। पीड़ित ढावा संचालक ने एसपी से मामले की शिकायत की है।
एसपी के पास पहुंचे राजा ढावा के संचालक धर्मेंद्र चौहान ने बताया कि बीती 20 जनवरी को चार व्यक्ति जिनमें तीन आदमी व एक लड़की थी चार पहिया वाहन से उसके ढाबे पर आये और बोले कि हम लोग पत्रकार है। एक व्यक्ति ने अपना परिचय अभिषेक द्विवेदी पत्रकार नाम से बताया तथा उक्त लोग उससे कहने लगे कि तुम्हारे यहाँ डीजल बेचने व खरीदने का काम होता है, जिसके बाद वह ढाबा को अन्दर घुसकर वीडियों बनाने लगे और कहने लगे कि यहाँ ड्रम कैसे रखे हुए है। तो इस पर उसने कहा कि हमारे पास ट्रक है, और पोकलैण्ड मशीन है, जिसके लिए ड्रमों में डीजल जाता है, तो उक्त लोग धमकी देने लगे कि हम लोग भारत समाचार एवं जे०के० न्यूज से है, हम लोग तुम्हारे खिलाफ अवैध रूप से डीजल बेचने व खरीदने की रिपोर्ट दर्ज करवा देने और ढाबा सीज करवा देंगे, अगर तुम बचना चाहते हो तो मुझे अभी 50 हजार रूपये दे दो तो तुम्हारे खिलाफ कुछ नहीं करेगें, उक्त लोगों को देखकर वहाँ से गुजर रहे लोग व पडोसी ढावा संचालक इकट्ठा होने लगे तो भीड़ देखकर उक्त लोग अपनी गाड़ी में बैठकर यह धमकी देते हुए चले गये कि अगर 50 हजार रूपये नहीं दिये तो अंजाम बुरा होगा।फिर जब उसने उक्त लोगों के सम्बन्ध में जानकारी की तो पता चला कि अभिषेक द्विवेदी अपराधी किस्म का व्यक्ति है, वह अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार बताकर अवैध बसूली करता है।
पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि उसका परिवार ढाबा में ही निवास करता है, वह कभी भी बाहर चला जाता है। उसको भय है कि उक्त लोग उसके साथ कभी भी जघन्य घटना को अंजाम कर सकते हैं, और षडयन्त्र करके किसी झूठे मुकदमें में भी फंसवा सकते है। ऐसे लोगो पर कार्यवाही की जाए।

डीपीसी उठाएगा सख्त कदम- मनोज राजा
उरई। कनपुरिये फर्जी पत्रकारों के आतंक का किस्से को लेकर डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मनोज राजा ने कहा कि ऐसे फर्जी पत्रकारों पर लगाम लगाने के लिए डीपीसी सख्त कदम उठाएगा। मामले को उच्च अधिकारियों से अवगत कराकर सख्त कार्यवाई की जाएगी। जिले के पत्रकारों की छवि को धूमिल करने वाले कतई बर्दाश्त नहीं किये जाएंगे।

जिले के पत्रकार ने भी की शिकायत
उरई। फर्जी पत्रकारों ने प्रतिष्टित चैनल का नाम बताकर ढावा संचालक से रंगदारी की मांग की थी। चैनल के वास्तविक जिला संवाददाता अरुण सेंगर ने एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर गिरोह बनाकर चैनल की छवि को धूमिल करने वाले फ़र्ज़ियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।


नितिन कुमार
जालौन यूपी

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित