उमा की सभा मे लगे ठहाके, घनश्याम भी नही रहे पीछे

नितिन कुमार
जालौन (उत्तर प्रदेश)। बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती अपने तीखे बयानों के लिए जानी जातीं हैं। वही उनकी भाषा शैली में बुंदेली मिट्टी की झलक भी उनके भाषणों में सुनाई देती है। यही कारण है कि बुंदेलखंड की जनता उनको सुनना पसंद करती है। जालौन के उरई में पहुंची पूर्व सीएम एकबार फिर अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आईं। जहां उन्होंने यूपी में अपनी सरकार के मुख्य प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा वहीं उन्होंने कुछ ऐसी भी बातें कहीं जिससे जनसभा का माहौल ठहाकों से गूंज उठा। हालांकि इसकी शुरुआत पूर्व सांसद व वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी कर चुके थे।
जनसभा में सबसे पहले माहौल उस समय खुशनुमा हुआ जब मंच की अध्यक्षता कर रहे मनोज राजपूत ने जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी को सम्बोधन के लिए बुलाया। लेकिन वह अपने मोबाइल में उत्साहित लोगों की भीड़ व मंच पर बैठी मुख्य अतिथि का वीडियो बनाने में लगे रहे। जिसके बाद खुद मुख्य अतिथि उमा भारती ने उन्हें मंच पर जाने के लिए लिए कहा। इस वाकये को देख लोगो की हंसी छूट पड़ी। इसके बाद सम्बोधित करने पहुंचे घनश्याम अनुरागी ने न सिर्फ पार्टी की उपलब्धियां गिनाईं बल्कि कहा कि उन्हें खुद सपा का  अनुभव है तो समझ जाइये क्यो भाजपा को जिताना है। जिससे फिर लोग अपने आप को हंसने से नही रोक पाए।
इसके बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व सीएम उमा भारती ने जब शोले के गब्बर सिंह के अपने सपने में आने की बात कही तो लोग ठहाके लगाते नजर आए। साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी वह तनाव में होती हैं तो उन्हें शोले फ़िल्म दिखाई जाती है। उसमें गब्बर का अत्याचार देख उन्हें किसी पार्टी की याद आती है और फिर वह तनाव मुक्त हो जाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें तेजस्वी, ओजस्वी के साथ-साथ आता नहीं क्या-क्या उपाधि दे दी हैं। लेकिन वह बुद्धू है और सिर्फ जनता की सेवा करती हैं।

TEAM 
H!ND!समाचार

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित