सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलेगा एक लाख रुपए का अनुदान-केंद्रीय राज्यमंत्री

सामूहिक विवाह योजना के तहत मिलेगा एक लाख रुपए का अनुदान-केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा

उरई। केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा रविवार को जनपद जालौन पहुंचे। जहां वह सामूहिक विवाह समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, इस मौके पर उन्होंने नव दम्पत्ति को आशीर्वाद देकर उनके सुखद दाम्पत्य जीवन की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पहले 50 हजार रुपये का अनुदान गरीब कन्याओं के विवाह के लिए दिया जाता था लेकिन अब यह राशि दोगुना कर दी गई है। जिससे कि निर्धन और असहाय लोग अपनी बेटियों का विवाह कर सकें।
बतादें कि केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा जालौन के जिला मुख्यालय उरई में कोरी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समिति द्वारा 12 गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा समेत जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने नव जोड़ो को आशीर्वाद दिया। वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि समिति द्वारा 12 गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया है। जिन्हें समिति ने उपहार स्वरूप समान भी दिया है। इसके अलावा इन कन्याओं को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक लाख रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा। केंद्र व प्रदेश सरकार जनता के हित में तमाम योजनाएं चला रही है। उनमें से ही एक सामूहिक विवाह योजना है जिसका लाभ ऐसे लोगो को मिल रहा है जो कि अपनी बेटियों की शादी करने में सक्षम नहीं हैं।

नितिन यागिक
हिंदी समाचार
जालौन

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित