जिला कारागार के कैदी बनेंगे आत्मनिर्भर, सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

जिला कारागार के कैदी बनेंगे आत्मनिर्भर, विधायक व डीएम ने जेल में सिलाई प्रशिक्षण हॉल का किया उदघाटन
जालौन (यूपी)। जालौन में जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डीएम जालौन व जिला कारागार प्रसाशन ने अनोखी पहल की है। कैदियों को सिलाई प्रशिक्षण देने के लिए जिला जेल में सिलाई प्रशिक्षण स्थल का आज सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके साथ ही जेल में रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से पांच सिलाई मशीने भी सौपी गई हैं।
बतादें कि जालौन के जिला मुख्यालय उरई स्तिथ जिला कारागार में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई प्रशिक्षण हॉल का निर्माण किया गया है। जिसका आज सदर विधायक व जिलाधिकारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके एसपी रवि कुमार, डिप्टी जेलर तारकेश्वर सोमवंशी भी मौजूद रहे। 
जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने बताया कि जिला कारागार में रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से पांच सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही यहां निर्मित सिलाई प्रशिक्षण हॉल का उन्होंने उद्घाटन किया है। जेल में निरुद्ध कैदी सिलाई का हुनर सीखेंगे। जेल से निकलने के बाद वह क्राइम का रास्ता छोड़ खुद का व्यवसाय कर आत्मनिर्भर बनेंगे। वहीं उन्होंने जेल मे निरक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

नितिन यागिक
हिंदी समाचार
जालौन यूपी

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित