16 जुलाई को जा रहे हैं झांसी य कानपुर जरूर पढ़ें यह खबर
जालौन।यूपी (नितिन कुमार)। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनकर तैयार है और 16 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। झांसी कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट ग्राम कैथेरी में पीएम के होने वाले कार्यक्रम के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। 16 जुलाई को यहाँ जाने से पहले यह जरूर पढ़ लें-----
अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि मा० प्रधानमंत्री जी भारत सरकार के दिनांक 16.07.2022 को जनपद जालौन आगमन / भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर रूट डायवर्जन किया गया है जो कि इस प्रकार है---
1. NH-27 झांसी की ओर से आने वाले भारी वाहन एट से कोंच मार्ग द्वारा कोंच होते हुये जालौन या उरई के रास्ते अपने गंतव्य कानपुर / औरैया को जायेंगे।
2. NH- 27 झांसी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सोमई ( थाना एट) से हरदोई गुर्जर होते हुये कोंच या उरई के रास्ते अपने गंतव्य कानपुर / औरैया को जायेंगे।
3. NH- 27 कानपुर की ओर से आने वाले समस्त वाहन अजनारी कोटरा एट रोड के रास्ते अपने गंतव्य झांसी की ओर जायेंगे ।
4. NH- 27 अजनारी ( कोतवाली उरई) से लेकर सोमई (थाना एट) तक केवल कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन ही प्रवेश कर पायेंगे ।
5. बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे पर छिरिया सलेमपुर से डकोर टोल प्लाजा तक केवल कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली लाभार्थी बस ही प्रवेश कर पायेंगी।
नोट- उक्त डायवर्जन दिनांक 15/16.07.2022 को रात्रि 12:00 बजे से प्रभावी होगा।
नितिन कुमार
हिंदी समाचार
जालौन यूपी
Comments
Post a Comment