जाते-जाते पुलिस कर्मियों को मंत्र दे गए एसपी रवि कुमार

जाते-जाते पुलिस कर्मियों को मंत्र दे गए एसपी रवि कुमार
जालौन (उत्तर प्रदेश)।  पुलिस अधीक्षक रवि कुमार का जिले से स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां पुलिस कर्मियों व पत्रकारों ने उन्हें विदाई दी। इसके बाद एसपी ने जिले के सभी सर्किलो के सीओ व थानाध्यक्षो के साथ बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को विशेष टिप्स भी दिए। साथ ही अपने अधूरे रह गए कार्यो के सम्बंध में चर्चा भी की।
बतादें कि जिले में करीब 18 माह के अपने कार्यक्रल मे एसपी रवि कुमार ने कई अहम कार्य किये थे। उनके नेतृत्व में जिले की पुलिस टीम ने एक से बढ़कर एक खुलासे किए। जिले में गांजा तस्करों से की कमर तोड़ने का कार्य एसपी रवि कुमार के ही कार्यकाल में किया गया। इसके अलावा एसपी के नेतृत्व मे साइबर सेल ने भी ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों की बड़े पैमाने पर रकम भी वापस कराई। ये आंकड़ा पिछले वर्षों की अपेक्षा बहुत ही ज्यादा रहा। एसपी रवि कुमार का स्थानांतरण होने के बाद पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी रवि कुमार ने कहा कि पुलिसिंग में तनाव की कोई जगह नहीं है। फ्री माइंड रहकर कार्य करें। समस्याएं सभी के साथ होती हैं वह चाहे पारिवारिक हो य व्यवहारिक। लेकिन तनाव में रहकर कभी अच्छा कार्य नहीं किया जा सकता। वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने आगामी समय में प्रत्येक थाने में हैल्थ कैम्प लगवाने का विचार किया था। जिससे कि पुलिस कर्मी अपने हैल्थ का चैकअप कराते रहें। सभी स्वस्थ्य रहें और बेहतर कार्य करें। गौरतलब हो कि एसपी रवि कुमार का स्थानांतरण गाजियाबाद हुआ है। उनके स्थान पर अब जिले की कमान इराज राजा सम्भालेंगे।

नितिन कुमार
हिंदी समाचार 
जालौन (उत्तर प्रदेश)


Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित