एक महीने में ही बदले जालौन पुलिस के तेवर, शाबाशी की हुई हकदार
जालौन (उत्तर प्रदेश)। जालौन पुलिस के तेवर इन दिनों बदले नजर आ रहे हैं। अपराध को कम करने के लिए पुलिस कुछ भी कर गुजरने को तैयार दिख रही है। एक माह के भीतर तीन शातिर अपराधियों को लंगड़ा कर चुकी जालौन पुलिस के तीन जांबाज सिपाही भी सिपाही भी घायल हुए हैं। जिनकी अगुवाई में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है, उनकी जनता तो तारीफ कर ही रही है वहीं उन्होंने भी आज फिर एक अपराधी को लंगड़ा करने वाले अपने काबिल अफसर की पीठ थपथपाई है।
बतादें कि करीब एक माह पहले जिले के पुलिस महकमे का कार्यभार एसपी इरज राजा ने संभाला था। कार्यभार संभालने के बाद ही उन्होंने अपने तेवर साफ कर दिए थे कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। अपराधियो पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने एक समय जिला मुख्यालय उरई में पुलिस महकमे के रॉबिन हुड रहे सर्विलांस प्रभारी योगेश पाठक को एसओजी प्रभारी बनाया। जिसका नतीजा भी उन्हें तत्काल मिला। अपराधियो के प्रति अपनी सख्त कार्यशैली कर लिए पहचान बनाने वाले योगेश पाठक ने एक माह के भीतर ही चार मुठभेड़ों में चार शातिर अपराधियो को गिरफ्तार किया।
तीन सिपाहियों को घायल करने वाले तीनों अपराधी हुए लंगड़े
एसपी के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी योगेश पाठक ने शातिर अपराधियो को पकड़ने के लिए जाल बुनना शुरू किया। जिसमें एक फरवरी को डकोर कोतवाली क्षेत्र में 25 हजार के शातिर इनामिया को पकड़ने गई एसओजी टीम पर अपराधी ने फायर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पुलिस जवान घायल हो गया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने इस अपराधी को लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद 4 फरवरी को माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में गौवंश तस्करों की सूचना मिलने पर एसओजी टीम ने मिहौना भिंड मार्ग पर घेराबंदी की। जहां पुलिस को देख तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। कई राउंड हुई फायरिंग के बाद एक अपराधी को लंगड़ा कर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। इस मुठभेड़ में भी एक सिपाही घायल हुआ था।
14 फरवरी की सुबह एसओजी को मुखबिर से सूचना मिली कि फरीदाबाद से कार लूट को अंजाम देकर जिले से दो अपराधी गुजर रहे हैं। जिसको लेकर एसओजी व पुलिस ने फैक्ट्री एरिया क्षेत्र में घेराबंदी शुरू की।जहां एक बार फिर अपराधियो ने पुलिस पर फायरिंग की। जहां पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए कार लूट को अंजाम देने वाले अपराधी को दबोच लिया था।
इसी तरह 17 फरवरी को इटावा का रहने वाला शातिर 50 हजार का इनामिया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जिले जालौन कोतवाली क्षेत्र में दाखिल हुआ। जहां एसओजी ने घराबन्दी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया तो इस शातिर अपराधी ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें एक पुलिस जवान घायल हो गया। पुलिस ने इस शातिर को लंगड़ा कर उसपर काबू पाया।
एसपी ने थपथपाई एसओजी प्रभारी की पीठ
एक्सप्रेसवे के पास हुई मुठभेड़ की सूचना पर एसपी ईरज राजा खुद घटना स्थल पर पहुंचे। जहां स्वयं उन्होंने मौके का मुआयना किया। घायल सिपाही का भी उन्होंने हालचाल जाना वहीं एक के बाद एक लगातार सभी ऑपरेशनों को अंजाम देने वाले एसओजी प्रभारी योगेश पाठक की उन्होंने तारीफ करते हुए पीठ भी थपथपाई।
बोले एसपी: बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी
एसपी इरज राजा ने बताया कि इनामिया और शातिर अपराधियो के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाएगा। अपराधों को अन्जाम देने वाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इनपुट-----
नितिन कुमार
हिंदी समाचार
जालौन यूपी
8924966306
Comments
Post a Comment