समाज को एकजुट कर शीर्ष पर पहुंचाना ही लक्ष्य-ब्रजकिशोर गुप्ता, दृढोमर वैश्य सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने ब्रजकिशोर हुआ, जोरदार स्वागत

जालौन। (उत्तर प्रदेश) दृढोमर वैश्य सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के बाद समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता मंगलवार को अपने गृह जनपद पहुंचे। जहां समिति के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद स्टेशन रोड स्तिथ दृढोमर वैश्य धर्मशाला में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता के दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज को एकजुट कर शीर्ष पर पहुंचाना ही उनका लक्ष्य है। समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा, चिकित्सा समेत शासकीय योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए वह कार्य करेंगे।
बताते चलें कि दृढोमर वैश्य सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव चित्रकूट के दृढोमर वैश्य धर्मशाला में सम्पन्न गया। जिसमे देश भर से समाज के लोग एकजुट हुए थे। जिसमें कई लोगो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए आवेदन भी दिया था। जिसमे ब्रजकिशोर गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जबलपुर के कटनी निवासी विजय गुप्ता को 51 मतों से पराजित किया। मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर गुप्ता ने कहा कि समाज के लोगो को जब उनकी आवश्यकता पड़ेगी तो वह हर परिस्तिथि में उनके साथ खड़े रहेंगे। इसके साथ ही वैश्य समाज के कुछ वर्ग सामाजिक रूप से पिछड़ रहे हैं। उनको मुख्य धारा में लाने का कार्य किया जाएगा। वही उन्होंने कहा कि समिति में महिलाओं की भागीदारी पर भी जोर दिया जाएगा। इस दौरान इकाई अध्यक्ष अमित गुप्ता, रामबिहारी गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, हरिकिशोर गुप्ता, कैलाश गुप्ता, श्यामजी गुप्ता समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

नितिन कुमार
हिंदी समाचार
जालौन
8924966306

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित