वार्ड नम्बर 12 में निर्दलीय प्रत्याशी योगेश के चुनाव कार्यालय का हुआ उदघाटन
चुनाव चिन्ह पेंसिल से लिखी जाएगी जीत की कहानी
उरई। नगर निकाय चुनाव में चिन्हों के आवंटन के बाद प्रत्याशियों द्वारा चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं। इसी क्रम में उरई नगर पालिका क्षेत्र से वार्ड नंबर 12 में निर्दलीय प्रत्याशी योगेश वर्मा "गोल्डी" के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर मौजूद लोगों ने प्रत्याशी को चुनाव में भरपूर साथ देने व जीत दिलाने का भरोसा दिलाया।
बताते चलें कि वार्ड नंबर 12 के निर्दलीय प्रत्याशी योगेश वर्मा गोल्डी को चुनाव चिन्ह पेंसिल आवंटित होने के बाद शनिवार को उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। रेलवे कॉलोनी के पास चुनाव कार्यालय का उदघाटन पुलिस सेवा से रिटायर हुए वयोवृद्ध समाजसेवी अर्जुन सिंह सेंगर ने फीता काटकर किया। जिसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजन किया गया। इस मौके पर अर्जुन सिंह सेंगर ने कहा कि चुनाव सिर्फ हार जीत की बाजी ही नहीं, बल्कि एक बेहतर माहौल बनाने का मौका है। चुनाव के जरिये ही लोग आपसी मतभेद भुला देते हैं। वही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी योगेश वर्मा के उज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रत्याशी योगेश वर्मा गोल्डी ने सभी लोगों का आशीर्वाद लेते हुए चुनाव में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर दीप ठाकुर करमेर, महेश शुक्ला, पिंटू राजावत, प्रवीण चौधरी, अरविंद सेंगर,राजा चौहान, अरविन्द दुबे, हृदेश राजपूत, अरविंद वर्मा, नीलांशु ठाकुर,अनूप राजावत, दिनेश वकील, रामकिशन, राजेश , आशीष शिवहरे, शिव यादव, कृष्ण कुमार शिवहरे, ऋतुराज राजपूत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment