कुर्सी चुनाव चिन्ह लेकर मनोज खटीक के चुनाव कार्यालय का हुआ उदघाटन
वार्ड संख्या 12 के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर दिया आशीर्वाद
उरई। नगर पालिका चुनाव में चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों द्वारा चुनाव कार्यालय खोले जा रहे हैं। इसी के चलते उरई नगर पालिका परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज खटीक के चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया। इस मौके पर वार्ड के सैकड़ों लोग चुनाव कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने प्रत्याशी को चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया।
विवरण में बतादें कि वार्ड नंबर 12 के निर्दलीय प्रत्याशी मनोज खटीक को चुनाव चिन्ह कुर्सी मिलने के बाद शनिवार को उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। वन विभाग रेलवे कॉलोनी के पास चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया गया। सबसे पहले चुनाव कार्यालय में विधिवत रूप से पूजा पाठ की गई जिसके बाद समाजसेवी सत्यनारायण राजपूत ने फीता काटकर चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मनोज खटीक वार्ड के बेहतरीन प्रत्याशियों में से एक है और वह इस चुनाव में जीत हासिल करेंगे। वही चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा ने कहा कि वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज खटीक की मेहनत साफ दिखाई दे रही है। घर-घर वह प्रचार प्रसार कर रहे हैं और इस चुनाव में वह जीत हासिल करेंगे।इस मौके पर निर्दलीय प्रत्याशी मनोज खटीक ने कहा कि वार्ड के लोग भी उनका भरपूर सहयोग कर रहे हैं और आगे भी उन्हें वार्ड के लोगों से सहयोग की उम्मीद है। वह वार्ड के कामकाज के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे वहीं उन्होंने मौजूद लोगों का अभिवादन करते हुए चुनाव में जीत दिलाने की अपील की। इस मौके पर मुन्ना परिहार, इंद्रपाल वर्मा, वीरू ठाकुर, महेंद्र राजपूत , कोमल ठाकुर, वीर सिंह ठाकुर, रामकेश राजपूत, रतन भारती, हरिओम बाल्मिक, गोपाल मामा, नरेंद्र वर्मा, प्रदीप दीक्षित , पिंटू ठाकुर, सलामत, असगर, अन्नू द्विवेदी, सोमू श्रीवास्तव, अजब सिंह, समन, महेश बाल्मीक, सूरज वाल्मिक समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment