झूठा है बीजेपी का 9 साल बेमिसाल का नारा-शिवपाल यादव
-बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के डकोर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में सपा राष्ट्रीय महासचिव का हुआ जोरदार स्वागत
नितिन यागिक
जालौन (उत्तर प्रदेश)। जालौन जिले में आए सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति करती है। इस दिनों बीजेपी ने एक नारा दिया है, 9 साल बेमिसाल जो कि सरासर झूठ है। 9 सालों में बीजेपी ने कोई विकास कार्य नहीं किये। 2024 में महागठबंधन बीजेपी को मुंह तोड़ जवाब देगा।
बताते चलें कि शिवपाल यादव बुधवार को इटावा से खजुराहो के लिए बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे के जरिये रवाना हुए थे। इस दौरान वह जनपद जालौन के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तो डकोर में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि बीजेपी तुष्टीकरण की राजनीति करती है। झूठ के एजेंडे पर बीजेपी काम कर रही है। वर्तमान समय मे बीजेपी ने 9 साल बेमिसाल का नारा दिया है जो कि सरासर झूठ है। पिछले 9 सालों में बीजेपी ने कोई विकास कार्य नहीं किये हैं। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर ध्वस्त हो चुका है, अपराध का ग्राफ बढ़ चुका है, पुलिस कस्टडी में सरेआम हत्याएं हो रहीं हैं वकील, पत्रकारों के पेशे को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता से झूठ बोलकर उन्हें बरगलाने का काम किया है। आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बीजेपी को हराने का कार्य करेगी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिशुपाल यादव, थोपन यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख तेज प्रताप यादव, महेंद्र यादव, सुनील यादव, चंद्रपाल यादव, नानू यादव, फरहत उल्ला, गिल्लू भिटारी, ऋतुराज यादव समेत तमाम सपाई मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment