भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराएं लोकसभा चुनाव-डीआईजी
-बॉर्डर पर रहेगी विशेष निगरानी, अराजकतत्वों पर कसें नकेल
-डीआईजी ने अधीनस्थों के साथ लोस चुनाव को लेकर की समीक्षा बैठक
जालौन (उत्तर प्रदेश)। लोकसभा चुनाव को लेकर झांसी रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गरुवार को जिले का दौरा किया। जहां उन्होंने जिले के पुलिस महकमे के जमकर पेंच कसे। एसपी समेत जिले के पुलिस कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराया जाए। अराजकतत्वों का एक खाका तैयार कर उनपर कार्यवाही की जाए। जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं साथ ही जिले में बॉर्डर पर विशेष नजर रखी जाए जिससे कि गैर प्रांत और जनपद के अपराधी व अराजकतत्व चुनाव में गड़बड़ी न फैला सकें।
बतादें कि डीआईजी कलानिधि नैथानी गुरुवार को उरई के पुलिस लाइन पहुंचे। जहां सबसे पहले उन्होंने परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने एसपी ईरज राजा व जिले के पुलिस कर्मियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर उनपर कार्यवाही करें। चुनाव के दौरान जिले के बॉर्डर पर विशेष नजर रखी जाए। जिले का 85 किलोमीटर का बॉर्डर है। जहां पर बैरियर लगाकर बॉर्डर पर निगरानी की जाए। पंचनदा क्षेत्र में 6 बैरियर लगाए गए हैं। जिनपर सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। ऐसे ही अन्य बैरियर लगाकर बॉर्डर पर निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि जिले गैर जनपद से आने वाले पुलिस बल, सैन्य बल के ठहरने व खानपान सम्बन्धी व्यवस्थाएं पहले से पुख्ता की जाएं। इसके साथही उन्होंने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराई जाए।
इनपुट
नितिन कुमार
जालौन
उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment