गधों को सब गधे ही दिखते हैं, अखिलेश यादव हैं माफियाओं के सरदार- मंत्री संजय गंगवार


जालौन (उत्तर प्रदेश)। जालौन पहुंचे प्रदेश सरकार के गन्ना विकास एवं चीनी उधोग राज्य मंत्री संजय गंगवार ने यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के माफिया वाले बयान पर निशाना साधा है। मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि माफिया को सब माफिया दिखते हैं, जिस प्रकार गधों को सड़क पर सब गधे दिखते हैं उसी तरह उन्हें सब माफिया दिखते हैं। जबकि वह खुद माफियाओं के सरदार हैं। जिसका सीधा उदाहरण अतीक और मुख्तार से उनकी रही करीबी है।
बतादें कि संजय गंगवार जालौन के प्रभारी मंत्री भी हैं सोमवार की शाम वह जालौन के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने मंगलवार को वह पीएम के जन्मदिन के मौके पर स्वच्छता अभियान और रक्तदान शिविर में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने प्रेस वार्ता भी की। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि देश की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार विकास को गति देने का काम कर रही है। जालौन में वह चीनी मिल स्थापित करने को लेकर विभागीय अधिकारियों संग बैठक करेंगे। 
वहीं अखिलेश यादव के माफिया वाले बयान के लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वह खुद माफिया हैं और जिस तरह गधे को सब गधे दिखते हैं उसी तरह उन्हें भी सब माफिया दिखाई देते हैं जबकि वह खुद माफियाओं के सरदार हैं। जनता जान चुकी हैं कि कौन माफिया है इसका जबाव वह 2027 के चुनाव में देगी। वहीं सुल्तानपुर में हुए मंगेश एनकाउंटर को लेकर उन्होंने कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती और न ही अपराधी जाती देखकर गोली  चलाते हैं। प्रदेश की योगी सरकार यूपी में अपराध को खत्म करने का काम कर रही है।


इनपुट----
नितिन यागिक
जालौन (यूपी)

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित