जालौन जिले में स्थापित हुआ देश का पहला सेंट्रल पीवोट इरिगेशन सिस्टम,
जालौन जिले में स्थापित हुआ देश का पहला सेंट्रल पीवोट इरिगेशन सिस्टम
-80 लाख रुपए की लागत से हुआ तैयार, 30 हेक्टेयर खेती की एक साथ हो सकेगी सिंचाई
-उधान एवम कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व मुख्य सचिव मनोज कुमार ने की शुरुआत
मंत्री व मुख्य सचिव का स्वागत करते जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान (फोटो: हिंदी समाचार)
जालौन (उत्तर प्रदेश)। पानी की समस्या से जूझ रहे बुंदेलखंड के किसानो को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र के अति पिछड़े जनपदों में शुमार जनपद जालौन को देश के पहले सेन्ट्रल पिवोट इरिगेशन सिस्टम की सौगात दी है। जिसके माध्यम से जनपद के किसान फसलों की सिंचाई को बेहतर तरीके से कर सकेंगे। इस आधुनिक सिस्टम के शुरू हो जाने से अब किसानों को सिंचाई के लिए नहरों पर आश्रित नहीं रहना पड़ेगा। इस आधुनिक सिस्टम की शुरुआत शनिवार को प्रदेश के उद्यान एवं कृषि विपणन मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उरई तहसील क्षेत्र के रगौली गांव में पहुंचकर की। वहीं उन्होंन गांव में स्थापित हाईटेक नर्सरी का लोकार्पण भी किया। 
शुरुआत करते मंत्री (फोटो: हिंदी समाचार)
रगौली गांव पहुंचे प्रदेश के उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में नई-नई तकनीकियां आ रही है और उसी के चलते पिवोट इरिगेशन सिस्टम भी फसलों की सिंचाई की आधुनिक तकनीक है जिसके माध्यम से किसानों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि पहले नहरों , नालियों के पानी से फसलों की सिंचाई होती थी जिसमे जड़ों के माध्यम से पानी पौधों में जाता था, अब आधुनिक तकनीक के माध्यम से पत्तियों के द्वारा पानी जड़ों तक पहुंचाया जायेगा जिससे क्षेत्र के किसानों को सामुदायिक सिस्टम के तहत बराबर पानी मिल सकेगा। 
निरीक्षण करते मंत्री, मुख्य सचिव व अन्य (फोटो: हिंदी समाचार)
उन्होंने कहा कि यह सिस्टम लगभग 80 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी लगभग 30 हेक्टेयर सामुदायिक क्षेत्र के किसानों को इसका लाभ मिलेगा, एक साथ इतने बड़े पैमाने पर खेती की सिंचाई की जा सकेगी। आगे इस योजना का विस्तार भी किया जायेगा।
सम्बोधित करते मंत्री (फोटो:हिंदी समाचार)
उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी जी की सरकार में सुशासन है और विपक्षियों के द्वारा प्रदेश की जनता को भड़काने का काम किया जा रहा है। आज यूपी में सुशाशन कायम हुआ है जिसका नतीजा है कि दुनियाभर के इन्वेस्टर यूपी में आकर करोड़ों रुपए इन्वेस्ट कर रहे हैं। केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है। वहीं कार्यक्रम में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद जालौन के लोगों के लिए ये गौरव का पल है ,जब देश का पहला सेन्ट्रल पिवोट इरिगेशन सिस्टम को जालौन में स्थापित किया गया है। 30 हैक्टेयर के इतने बड़े पैमाने पर किसान एक साथ अपने खेतों की सामूदायिक सिंचाई कर सकेंगे। निश्चिय ही इस तकनीक से किसान समृद्ध बनेगा।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, गौसेवा अध्यक्ष श्याम विहारी गुप्ता ने भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे, डीआईजी केशव कुमार चौधरी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, जल शक्ति मंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के डायरेक्टर विजय बहादुर द्विवेदी, सहायक नोडल माइक्रो इरिगेशन कौशल नीरज, विश्व बैंक के प्रतिनिधि योगेश बंधु आर्या, जिला उद्यान अधिकारी प्रशांत निरंजन, परमार्थ संस्था से संजय कुमार आदि सहित सम्बंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इनपुट---
नितिन कुमार
हिंदी समाचार
जालौन
Comments
Post a Comment