तनाव के बीच हजरत पदमशाह बाबा का उर्स हुआ स्थगित-भारत-पाक के बीच तनाव को देखते हुए उर्स कमेटी ने लिया फैसला-सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने फैसले को सराहा

जालौन (उत्तर प्रदेश)। हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल सूफी बुजुर्ग हजरत सैय्यद पदमशाह रह. अलैह का उर्स भारत-पाक के बीच तनाव की स्तिथि को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा व कमेटी के सदस्यों ने दरगाह पर एक वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। वहीं इस मौके पर पहलगाम व अन्य हमले के शहीदों की याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया। साथ ही इस मौके पर पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।

बताते चलें कि हजरत सैय्यद पदम शाह बाबा की मजार पर हर वर्ष हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश करते हुए उर्स का आयोजन किया जाता था। इस वर्ष भी 12 व 13 मई को उर्स का आयोजन किया जाना था। लेकिन भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की स्तिथि को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया। शनिवार को कमेटी के अध्यक्ष आरिफ कादरी ने अम्बेडकर चौराहे स्थित मजार पर बैठक का आयोजन किया। जिसमें पहुंचे विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि देश की जनता सरकार व सेना के साथ है। अभी हालात सामान्य नहीं हैं इस कारण उर्स का आयोजन स्थगित किया गया है। देश में हालात सामान्य होने के बाद उर्स का आयोजन आगे कराया जाएगा जिससे किसी को कोई परेशानी न हो। इससे पहले कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा सरकार पदम शाह की मजार पर पहलगाम हमले में शहीद हुए  भारतीयो को श्रद्धांजलि देकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। साथ ही दो मिनट का मौन भी धारण किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जुबेर आलम ने कहा कि आपात स्तिथि के दौरान अगर देश के सैनिक भाइयो को अगर रक्त की जरूरत पड़ती है तो कमेटी के पदाधिकारी रक्तदान कर सैनिक भाइयो को भेजनें का काम करेंगे। इस दौरान मुमताज रहमानी, मुन्ना अंसारी, डा. संजय गुप्ता, हाजी सलीम, अशरफ मंसूरी, अलीम सर, शानू बैटरी, इरफ़ान सर, हासिम सभासद, रसीद मंसूरी, भूरे शाह सहित कई लोग मौजूद रहे।

इनपुट--
नितिन कुमार
जालौन

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित