नाम रोशन करतीं हैं बेटियां, बेटों की तरह करें देखभाल-मुवीन खान-बेटी के जन्मदिन पर अस्पताल में जन्मी बेटियों को बांटीं नवजात किटें
नाम रोशन करतीं हैं बेटियां, बेटों की तरह करें देखभाल-मुवीन खान
-बेटी के जन्मदिन पर अस्पताल में जन्मी बेटियों को बांटीं नवजात किटें
जालौन (उत्तर प्रदेश)। आजकल की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। हर मुकाम पर वह न सिर्फ परिवार बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रहीं हैं जिसका ताजा उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली देश की बेटी है। बस बेटियों को बेटों की तरह समझने और उनकी देखभाल करने की जरूरत है। यह बात अपनी बेटी के प्रथम जन्मदिन पर जिला अस्पताल में नवजात बेटियों को पोषण किटें वितरित करते समय समाजसेवी व पत्रकार मुवीन खान ने कहीं।
बतादें कि अपनी बेटी मायशा खान के प्रथम जन्मदिन पर समाजसेवी मुवीन खान ने पहल करते हुए जिला अस्पताल में जन्मी नवजात बेटियों साथ मनाया। 11 मई को जिला अस्पताल में जन्मी सात नवजात बेटियों को उन्होंने पोषण किटें भी वितरित की। जिनमें बच्चो के साबुन, तेल, तौलिया, समेत अन्य सामान शामिल थे। इस मौके पर उन्होंने केक काटते हुए अस्पताल में मौजूद मरीजो के तिमारदारो को केक व मिठाई वितरित की।
इनपुट-----
नितिन कुमार
जालौन (उत्तर प्रदेश)
Comments
Post a Comment