नाम रोशन करतीं हैं बेटियां, बेटों की तरह करें देखभाल-मुवीन खान-बेटी के जन्मदिन पर अस्पताल में जन्मी बेटियों को बांटीं नवजात किटें

नाम रोशन करतीं हैं बेटियां, बेटों की तरह करें देखभाल-मुवीन खान
-बेटी के जन्मदिन पर अस्पताल में जन्मी बेटियों को बांटीं नवजात किटें
जालौन (उत्तर प्रदेश)। आजकल की बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। हर मुकाम पर वह न सिर्फ परिवार बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रहीं हैं जिसका ताजा उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर को लीड करने वाली देश की बेटी है। बस बेटियों को बेटों की तरह समझने और उनकी देखभाल करने की जरूरत है। यह बात अपनी बेटी के प्रथम जन्मदिन पर जिला अस्पताल में नवजात बेटियों को पोषण किटें वितरित करते समय समाजसेवी व पत्रकार मुवीन खान ने कहीं।

बतादें कि अपनी बेटी मायशा खान के प्रथम जन्मदिन पर समाजसेवी मुवीन खान ने पहल करते हुए जिला अस्पताल में जन्मी नवजात बेटियों साथ मनाया। 11 मई को जिला अस्पताल में जन्मी सात नवजात बेटियों को उन्होंने पोषण किटें भी वितरित की। जिनमें बच्चो के साबुन, तेल, तौलिया, समेत अन्य सामान शामिल थे। इस मौके पर उन्होंने केक काटते हुए अस्पताल में मौजूद मरीजो के तिमारदारो को केक व मिठाई वितरित की। 
वहीं उन्होंने मौजूद लोगों से कहा कि आजकल की बेटियां किसी से कम नहीं है वह हर मौके पर अपने परिवार का नाम रोशन करने का काम कर रही है। बेटियां हर पेशे में बेटों के बराबर कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है उन्होंने कहा कि बेटियों को उचित देखभाल के साथ-साथ अच्छी शिक्षा देना बेहद जरूरी है जिससे कि वह आगे जाकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि देश का नाम भी रोशन कर सके। इस मौके पर समाजसेवी रोहित विनायक, ममता स्वर्णकार,आलिम सर, वरिष्ठ पत्रकार अलीम सिद्दीकी, वसीम खान, समाजसेवी शांति स्वरूप महेश्वरी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


इनपुट-----
नितिन कुमार
जालौन (उत्तर प्रदेश)

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित