एआरटीओ कार्यालय में मिलें दलाल तो कंट्रोल रूम को दें सूचना, पहचान रहेगी गुप्त

डीएम-एसपी ने एआरटीओ ऑफिस का किया निरीक्षण, दो संदिग्ध गिरफ्तार
जालौन (उत्तर प्रदेश)। जालौन के जिला मुख्यालय उरई स्थित एआरटीओ कार्यालय में लग रहे दलालों के जमघट की सूचना पर शुक्रवार को डीएम व एसपी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौके से दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं डीएम ने हर पटल का घटना से निरीक्षण किया साथ ही पटल पर बैठे बाबुओं को सख्त हिदायत भी दी। वहीं उन्होंने कहा कि अगर कार्यालय परिसर के अंदर व बाहर कोई भी व्यक्ति कार्य के एवज में अवैध तरीके से रुपयों की मांग करता है तो इसकी सूचना तत्काल फोन कर कंट्रोल रूम को दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
शुक्रवार को जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। कार्यालय के बाहर स्थित कैफे सेंटर का शटर बंद कर कुछ लोग भाग निकले। मौके पर मौजूद नगर मजिस्ट्रेट और कोतवाल उरई ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। 
वहीं जिलाधिकारी ने प्रवर्तन शाखा, कैश काउंटर, वाहन पंजीयन काउंटर, कॉमर्शियल सेक्शन और ड्राइविंग लाइसेंस प्रक्रिया की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पटलों पर लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाए और बार-बार आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों व दलालों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्वयं कार्यालय आकर कार्य करवाएं और किसी भी दलाल के झांसे में न आएं। यदि कोई व्यक्ति कार्य के नाम पर पैसे की मांग करता है या दलाली की पेशकश करता है, तो उसकी शिकायत कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम नंबर 05162-257090 पर दर्ज कराएं। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कार्यवाही के दौरान नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार, एसएचओ अरुण राय भी मौजूद रहे।

इनपुट--
नितिन यागिक
हिंदी समाचार
जालौन (उत्तर प्रदेश)

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

जालौन में स्वतंत्रता दिवस पर दो तस्वीरों ने किया ध्यान आकर्षित