साहब: हत्या को हादसा दर्शा रही पुलिस, मामले की हो निष्पक्ष जांच
पीड़ित परिजनों ने डीएम-एसपी को सौंपा शिकायती पत्र
जालौन (उत्तर प्रदेश)। जालौन कोतवाली क्षेत्र में दो माह पूर्व हुई अधेड़ की सन्दिग्ध मौत मामले में कार्यवाही न होने से आक्रोशित परिजन सोमवार को कलक्ट्रेट व एसपी कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र सौपकर मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है। आरोप है कि रंजिश के चलते अधेड़ की हत्या की गई है। जबकि पुलिस उक्त मामले को दुर्घटना दर्शा रही है।
जिलाधिकारी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जालौन कोतवाली क्षेत्र के अलाईपुरा निवासी शकुंतला पत्नी स्व राजेश कुमार ने बताया कि बीती 19 अप्रैल को गांव का ही केशव पुत्र हरपाल उसके घर आकर उसके पति को अपने साथ ले गया था। गांव से निकलने के बाद रास्ते मे पहले से घात लगाए बैठे जगराम, विश्राम पुत्र परमाई, रोहित पुत्र वीरसिंह, जीतू, पुत्र प्रेम किशोर अभिलाख पुत्र श्यामबाबू निवासीअलाईपुरा ने 6 हजार रुपयों के लेनदेन व आवास कालोनी की रंजिश में उसके पति के साथ बुरी तरह मारपीट की जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि इस मामले की शिकायत उन्होंने जालौन कोतवाली पुलिस से भी की थी। लेकिन पुलिस इस मामले को दुर्घटना दर्शा रही है। जबकि उक्त मारपीट की घटना को गांव के लोगों ने भी देखा है। वही उन्होंने गांव के केशव पर घटना में संलिप्त होने का आरोप लगाया है। पीड़ित के परिजनों ने डीएम व एसपी को शिकायती पत्र सौपकर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। वहीं अधिकारियों ने पीड़ित परिजनों को न्याय का आश्वाशन देते हुए उचित कार्यवाही किये जाने की बाग कही।शिकायती पत्र देते समय बसपा जिलाध्यक्ष धीरेंद्र चौधरी, महेंद्र सिंह, सिद्धार्थ, वीर सिंह, नर्सिंग, आशीष कुमार, आसाराम, राहुल कुमार, अरविंद कुमार, आशू, दीपू गुर्जर, नरेंद्र कुमार, शिवाकांत, कुंडल, प्रीति देवी, बबली देवी, राजकुमारी, राम अवतार, राम जानकी, राधा, सरोज, मुन्नी, स्नेह लता आदि मौजूद रहे।
इनपुट----
नितिन कुमार
हिंदी समाचार
जालौन
Comments
Post a Comment