पुलिस भर्ती परीक्षा के मेधावियों को किया गया सम्मानित, बोले: आज सपना हुआ साकार
एक ही कोचिंग के 157 विद्यार्थियों ने पास की लिखित परीक्षा, ट्रेनिंग के लिए जा रहे 54 अभ्यर्थी
जालौन(उत्तर प्रदेश)। जालौन के उरई शहर में संचालित एक कोचिंग सेंटर ने पुलिस भर्ती परीक्षा में नया कीर्तिमान रचा जा है। कोचिंग के 157 विधार्थी पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित हुए, जिसमें 54 परीक्षार्थी ट्रेंनिग के लिए जा रहे हैं। मंगलवार को पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनित मेधावियों को एक भव्य समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा-2024 में चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान में मंगलवार को मधुवन विला में भव्य सम्मान उत्सव आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार पंडित, एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, शहर कोतवाल अरुण कुमार राय, यातायात प्रभारी वीर बहादुर सिंह, व महिला थाना प्रभारी उमा शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई। जिसके बाद अतिथियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पुलिस भर्ती परीक्षा में चयनिय छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा मेडल पहनाकर व प्रशस्तीपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं अतिथियों ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्थान के निदेशक वी.एस. भदौरिया ने बताया कि 2 जनवरी 2018 को स्थापित भदौरिया क्लासेस ने अल्प समय में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में 157 विद्यार्थियों ने यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा पास की, जिनमें से 54 का चयन मेडिकल के उपरांत ट्रेनिंग के लिए हुआ है। संस्था का सपना है कि हर घर से एक बच्चा सरकारी सेवा में पहुंचे और संस्था इसके लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।
संचालक अंशुल ने जानकारी दी कि कोचिंग में एसएससी, बैंक, रेलवे, लेखपाल, टेट,सीटेट,यूपी एसआई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। छात्रों की मेहनत और टीम के मार्गदर्शन से संस्था बुंदेलखंड की अग्रणी कोचिंग में शामिल हो चुकी है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ममता स्वर्णकार एवं शिवम सिंह ने किया। इस अवसर पर विकास भदौरिया, आशाराम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अलीम सर, आकाश आदित्य सर, धर्मेंद्र सर, राहुल सर, छोटू भैया, मोहित, रोहित, दिव्यांशु, आदित्य त्रिपाठी, लक्ष्मण दास बाबानी, संदीप सर समेत भदौरिया क्लासेस परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
इनपुट----
नितिन यागिक
हिंदी समाचार
जालौन (उत्तर प्रदेश)
Comments
Post a Comment