सभासद के परिजनों ने पूर्व पालिकाध्यक्ष लगाए गम्भीर आरोप, समझौता न करने पर रचा षणयंत्र
कोर्ट में विचाराधीन मामले में समझौते का बनाया दबाव, न करने पर षणयंत्र रचने का आरोप
जालौन( उत्तर प्रदेश)। जालौन के उरई में सभासद के परिजनों ने पूर्व पालिकाध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। सभासद परिजनों ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन एक मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष द्वारा समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। समझौता न करने पर सभासद को षणयंत्र के तहत फर्जी मुकदमें में फंसाया जा रहा है। पीड़ित परिजनों ने मामले की शिकायत एसपी को शिकायती पत्र सौपकर की है।
मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे वार्ड नम्बर 2 के सभासद संतोष कुमार उर्फ सनी चौहान के परिजनों ने बताया करीब तीन वर्ष पहले पूर्व पालिकाध्यक्ष अनिल बहुगुणा के पुत्र शिवम गुप्ता व उनके साथी अरुण गुप्ता, वीरू इटोदिया, विवेक गुप्ता, अशोक सोनी ने घर मे घुसकर मारपीट की थी। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि उक्त मामले में पूर्व पालिकाध्यक्ष व उनके साथी मामले में समझौते का लगातार दबाव बना रहे हैं। इसके साथ ही जब उन्होंने समझौता नहीं किया तो उनके पति को षणयंत्र के तहत फर्जी मुकदमें में फंसा दिया।
सभासद की पत्नी संगीता ने बताया कि बीते दिनों सभासद तड़का रेस्टोरेंट पर खाना खाने गए थे। जहां रेस्टोरेंट में हो रहे अनैतिक कार्यों का उन्होंने विरोध किया तो उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया। जिसपर सभासद ने भी उन्हें जबाब दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व पालिकाध्यक्ष व उनके साथी और रेस्टोरेंट संचालक व्यापारी वर्ग को गुमराह कर उन्हें विश्वास में लेकर उनके खिलाफ साजिश रच रहा है। साथ ही उन्होंने उक्त लोगों से जानमाल का खतरा भी बताया है। सभासद परिजनों ने एसपी को शिकायती पत्र सौपकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र सौपते समय संगीता पत्नी सनी बेलदार, विधा, राजो, सुनीता, आकाश, नंदराम, राकेश, अजय, प्रशांत समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment