बिना जमीन के हुआ समतलीकरण, प्रधान पर सरकारी धन के गबन का आरोप,

युवक ने एसडीएम से की शिकायत
जालौन (उत्तर प्रदेश)। जालौन के कोंच तहसील क्षेत्र के पचीपुरा खुर्द गांव में सरकारी धन के गबन का एक अजब-गजब कारनामा सामने आया है। जहां भूमिहीन किसान की जमीन का समतलीकरण कर दिया गया। साथ ही उसके नाम दो-दो वर्क आईडी दर्शाकर रुपये भी निकाल लिए गए। पीड़ित किसान को जब इसकी भनक लगी तो उसने मामले की शिकायत एसडीएम से करते हुए ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। वहीं अन्य ग्रामीणों ने गौशाला के सामान को भी प्रधान द्वारा हड़प करने का भी आरोप लगाया है।
पचीपुरा खुर्द निवासी ब्रजेश कुमार ने एसडीएम ज्योति सिंह को सौंपे शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उसके नाम कोई जमीन नहीं है। गांव के प्रधान राजीव कुमार द्वारा फर्जी तरीके से उसकी आराजी दिखाकर जमीन समतलीकरण क्व नाम पर रुपये निकाल लिए गए हैं। युवक ने बताया कि जिस कार्य को दर्शाकर कर उसकी वर्क आईडी बनाई गई है उन नम्बरों की भी उसने खोजबीन करते हुए एसडीएम को सौपें हैं। युवक का आरोप है कि जब उसके नाम जमीन ही नहीं है तो उसका समतलीकरण कैसे हो सकता है। यह कार्य सिर्फ सरकारी धन के गबन के लिए किया गया है। युवक ने एसडीएम से मामले की जांच की मांग की है। वहीं गांव के अन्य ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर गौशाला के सामान को हड़पने का आरोप लगाया है। जिन्होंने एसडीएम से शिकायत कर मामले की जांच की मांग की है।


इनपुट----
नितिन यागिक
हिंदी समाचार
जालौन

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

उरई नगर पालिका से रेप पीड़िता को किया गया आउट, आरोपी इन