सरकारी धन का बंदरबांट करने में लगे सचिव व ग्राम प्रधान, जमकर मचा रहे लूट खसोट

सचिव पर कार्यकाल के दौरान 45 लाख रुपये की ग्रामनिधि का फर्जीवाड़ा करने का आरोप
जालौन(उत्तर प्रदेश)। जिले के उरई तहसील क्षेत्र के ग्राम अटरिया में इन दिनों भ्रष्टाचार का जमकर बोलबाला है। डीएम कार्यालय पहुंचे गांव के वाशिंदों ने ग्राम प्रधान व सचिव पर सरकारी धन की लूटखसोट का आरोप लगाया है। इतना ही नही जो ग्रामीण इनके खिलाफ आवाज उठाते हैं उन्हें ग्राम प्रधान व सचिव की जोड़ी मिलकर परेशान करती है। जिसका उदाहरण हाल ही में गांव में बनाई गई सीसी सड़क है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान द्वारा गांव में मानकविहीन सीसी डालकर जल निकासी के किये बने नाले को पाट दिया गया। जिससे अब जलभराव की स्तिथि उत्पन्न हो रही है। इतना ही नहीं गांव की एक महिला को ग्राम प्रधान इस कदर परेशान कर रहा है कि वह अपनी आपबीती बताते समय फफक कर रो पड़ी। जिसने रुंधे हुए गले से अपने साथ हुए अत्याचार की दास्तां सुनाई। ग्रामीणों ने डीएम से ग्राम प्रधान व सचिव के कार्यों की जाँच करते हुए कार्यवाही की मांग की है।
डकोर विकास खंड के ग्राम अटरिया गांव निवासी दर्जन भर ग्रामीण बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां ग्रामीणो ने डीएम राजेश कुमार पांडेय को सौंपे शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि गांव में जो सीसी सड़क डाली गई है वह पूर्णतः मानक विहीन है। इसके अलावा गांव में प्रधान द्वारा जानबूझकर पानी निकासी के लिए बने नाले के ऊपर सीसी सड़क डालकर बंद कर दिया गया। जिससे जलभराव की स्तिथि उत्पन्न हो रही है। जिससे महिलाएं और स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान दीपू व पंचायत सचिव मोहित त्राहिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रधान व सचिव की जोड़ी मिलकर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट कर रही है। जब से सचिव ने कार्यभार संभाला है तब से करीब 45 लाख रुपए की ग्राम निधि का फर्जीवाड़ा किया गया। अगर इनके कार्यो की जांच की जाए तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आएगा। वही उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान दबंग किस्म का व्यक्ति है जिसने फर्जीवाड़ा कर अपने भाई की नियुक्ति पंचायत सहायक के रूप में करा ली है। अब प्रधान, पंचायत सहायक और सचिव मिलकर उनके खिलाफ आवाज उठाने वाले ग्रामीणों को मिलकर परेशान करते हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से गांव में विकास कार्यो में हुई धांधली व सरकारी धन के बंदरबांट की जांच करते हुए कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र देते समय राजकुमार, प्रभादेवी, शिवकुमार, सोनू कुमार, विनोद, जयचंद्र, संतराम, मोनू, देवेंद्र, रामादेवी, तुलाराम, वीरू, रामादेवी समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

इनपुट----
नितिन कुमार
जालौन (उत्तर प्रदेश)

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

उरई नगर पालिका से रेप पीड़िता को किया गया आउट, आरोपी इन