उरई में स्मार्टमीटर लगाने के नाम पर उपभोक्ताओं का हो रहा उत्पीड़न, सभासदों ने उठाई आवाज

पुराने मीटर में छेड़छाड़ का हवाला देकर हो रही अवैध वसूली, डीएम से की शिकायत
जालौन(उत्तर प्रदेश)। जालौन के उरई में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। शहर के कई मुहल्लों में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद विभागीय कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न की लगातार मिल रहीं शिकायतों के बाद अब सभासदो ने विधुत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला है। गुरुवार को डीएम कार्यालय पहुंचे करीब एक दर्जन सभासदों ने डीएम को शिकायती पत्र सौपकर मामले की शिकायत की है।
डीएम कार्यालय पहुंचे सभासदों ने बताया कि विधुत विभाग द्वारा शहर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें पुराना मीटर मकान से उखाड़ कर कर्मचारी उसे अपने साथ ले जाते हैं तथा नया मीटर उपभोक्ता के मकान पर लगा देते हैं।मीटर लगाने के दो महीने बाद विभागीय कर्मचारी उपभोक्ताओं को फोन कर पुराने मीटर में छेड़छाड़, चिप पाई जाने व अन्य समस्या बताकर उनका उत्पीड़न करते हैं। जिसमें उपभोक्ता को कर्मचारियों द्वारा एफआईआर दर्ज करने की धमकी भी दी जाती है। साथ ही मामला रफादफा करने के एवज में रुपयों की डिमांड की जाती है। जिससे शहर के तमाम उपभोक्ता परेशान हैं।
सभासदों ने बताया कि कई लोगो को विभाग की ओर से नोटिस भी भेजे गए हैं। जिनमें उन्हें मीटर की जांच के लिए बुलाया गया। जब उपभोक्ता विभाग में पहुंचे तो उन्हें मीटर में छेड़छाड़ का हवाला देकर डरा धमकाकर आर्थिक वसूली की जा रही है। इसको लेकर विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता से भी शिकायत की गई लेकिन उन्होंने इस संदर्भ में न कोई जांच और न ही कोई कार्यवाही की। जिससे यह प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी एक योजनाबद्ध तरीके से उपभोक्ताओं का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की मांग की है। शिकायती पत्र देते समय सभासद दीपक पटेल, अशरफ चेन्नई, राजेश कुमार, दीपक वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, ज्योति नरेश, अभिलाषा सावन, शादाब सिद्दीकी, रविन्द्र राजपूत, देवेंद्र जाटव, आशीष बुंदेला, राजू सरदार समेत अन्य सभासद मौजूद रहे।

इनपुट-----
नितिन कुमार
जालौन (उत्तर प्रदेश)

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

उरई नगर पालिका से रेप पीड़िता को किया गया आउट, आरोपी इन