ट्रेन से घर आ रहा युवक हुआ लापता, परिजनों ने एसपी से लगाई खोजबीन की गुहार

फोन कर साबरमती ट्रेन में बैठने की परिजनों को दी थी सूचना
जालौन (उत्तर प्रदेश)। ट्रेन से घर आ रहा युवक अचानक लापता हो गया। जिसका फोन भी बंद हो गया। युवक के घर न पहुंचने पर चिंतित परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। जिसपर युवक के परिजनों ने एसपी से युवक का सुराग लगाए जाने की गुहार लगाई है।
शहर के मुहल्ला लहरिया पुरवा डूडा कालोनी निवासी सफिया पत्नी रज्जब अली ने एसपी डॉ दुर्गेश कुमार को शिकायती पत्र सौपकर बताया कि बीती 20 जुलाई को उसका पुत्र दानिश अली दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से उरई आने के लिए झांसी तक ट्रेन से पहुंचा था। झांसी स्टेशन पर पहुँचने के बाद उसके पुत्र ने फोन कर बताया कि वह साबरमती ट्रेन में उरई आने के लिए बैठ गया है। जिसके बाद वह घर आया ही नहीं। फोन लगाने पर उसका फोन भी बंद आ रहा है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है। पीड़िता ने एसपी से पुत्र की बरामदगी की गुहार लगाई है।


नितिन कुमार
जालौन (उत्तर प्रदेश)

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

उरई नगर पालिका से रेप पीड़िता को किया गया आउट, आरोपी इन