लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

-ज्वाइंट कमिश्नर ने बच्चों से संवाद कर दिया गाइडेंस
जालौन(उत्तर प्रदेश)। लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन के तत्वाधान में लोधी समाज़ के मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के छात्र छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ती पत्र देकर व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित और बेहतर भविष्य निर्माण कैसे हो, इस विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
जालौन के जिला मुख्यालय उरई के मण्डपम सभागारा में आयोजित कार्यक्रम के ज्वाइंट कमिशनर भारत सरकार अमर पाल सिंह लोधी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिन्होंने बुंदेलखंड के पूर्व सांसद, स्वामी ब्रह्मानंद जी के आदर्शों पर चलने के लिए समाज़ को प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों से सीधे संवाद कर उनकी जिज्ञासाओं का तर्क पूर्ण उत्तर देकर उन्हें बेहतर भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ज्वाइंट कमिश्नर ने कहा कि हमे अपना लक्ष्य निर्धारित कर सही रणनीति के साथ सही दिशा में सही तरीके से सही गोल के लिए काम करना होगा। 
उन्होंने ये भी बताया कि बच्चों को आजकल आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जमाने में अंग्रेजी और कंप्यूटर के बिना बड़े पदों पर पहुंचना आसान नहीं है। बच्चों को अंग्रेजी भी सीखना है और अपने लक्ष्य को टुकड़ों में बाट कर अचीव करना है लक्ष्य की और से समाज के बच्चों को निशुल्क नीट यूपीएससी जैसी तैयारियों के प्रोवाइड कराए जाते है। इस अवसर पर लक्ष्य परिवार राठ की टीम, लोधी क्षत्रिय एसोसिएशन उरई की टीम, और दर्जनों जिले और प्रदेशों से आई लक्ष्य शिक्षा एवं राहत कोष फाउंडेशन की टीम के साथ प्रसिद्ध डा आर पी सिंह राजपूत ,मनोज राजपूत , रामवतार बाबू जी ,किशोरी बापू, अंबिका प्रसाद ,अजीत राजपूत ,धीरेन्द्र राजपूत ,इंद्र प्रकाश सिंह ,इंदु लोधी जगदीश शरण लोधी ,रामनारायण लोधी , गयाप्रसाद लोधी , गांधी बापू , उदय भान लोधी ,मनोज लोधी ,चंद्र प्रकाश राजपूत सहित समाज़ के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रप्रकाश लोधी एवं उदय करन लोधी ने किया।

इनपुट--
नितिन कुमार
हिंदी समाचार
जालौन

Comments

Popular posts from this blog

स्टाफ नर्स के साथ गैंगरेप, दरिंदगी कर भरी लालमिर्च-मामले को अवैध संबंधों के साथ जोड़कर पुलिस कर रही मामले की तफ्तीश

विरासतन लाइसेंस के लिए डीएम जालौन की पहल, यहां करना होगा आवेदन

उरई नगर पालिका से रेप पीड़िता को किया गया आउट, आरोपी इन